
धमतरी | जिला कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र,(डी डी आर सी ) कम्पोजिट बिल्डिंग में गुरुवार 06 अप्रैल को समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम हाथ, पैर मापन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कांकेर जिला सहित नगरीय निकायों, दूरस्थ क्षेत्र मगरलोड, नगरी के दिव्यांगजनों ने भाग लिया। शिविर में वर्कशॉप मैनेजर कार्यालय माना कैम्प से आए तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. शरद तिवारी व उनकी टीम के द्वारा दिव्यांगजनों के कटे व विकृत हाथ, पैर का मापन किया गया। मापन पश्चात 15 दिवस के अंतराल पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।
ज्ञात हो कि यह पूरी प्रक्रिया रायपुर स्थित वर्कशॉप में होती है, लेकिन धमतरी में शिविर लगने से हितग्राहियों को रायपुर जाने की आवश्यकता नही पड़ी। शिविर में नगर निगम धमतरी के 8, कुरूद के 4, मगरलोड के 6, नगरी के 8, कांकेर के 2 दिव्यांग हितग्राहियों ने भाग लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने शिविर का अवलोकन कर कृत्रिम अंग बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा पात्र दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, बैसाखी व श्रवण यंत्र का वितरण किया।