कुश्ती शारीरिक ही नहीं मानसिक मजबूती का खेल ः रामू रोहरा

28

कुश्ती शारीरिक ही नहीं मानसिक मजबूती का खेल ः रामू रोहरा

खेलो इंडिया के अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता में अतिथि बने महापौर

धमतरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग व्दारा खेलों इंडिया लघु केंद्र के अंतर्गत आज इंडोर स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा, सभापति कौशिल्या देवांगना,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, महेंद्र पंडित, अविनाश दुबे,अशोक सिन्हा, पार्षद कुलेश सोनी सहित लक्ष्मण पहलवान मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री रोहरा ने इस सफल कार्यक्रम के लिए आयोजन कर्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुश्ती सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक खेल भी है जिसमें खिलाड़ी को शारीरिक के साथ मानसिक रुप से भी मजबूत रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कुश्ती में जैसे खिलाड़ी दांव लगाकर जीत की कोशिश करते हैं वैसे जीवन में आयी विपत्ति से घबराये नहीं बल्कि दांव लगाकर उसे चित करे। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने का आग्रह किया। उन्होंने पराजित होने वाले खिलाड़ियों से और अभ्यास करने की समझाईश दी।