कुल 300 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 14 जुलाई को मगरलोड में

100

धमतरी | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा 14 जुलाई को सुबह 11 से शाम चार बजे तक जनपद पंचायत मगरलोड में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक हो, प्लेसमेंट की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उक्त पदों के लिए वेतन योग्यता अनुसार है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है।