धमतरी| विधानसभा क्षेत्र धमतरी की विधायक श्रीमती रंजना साहू ने लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई है। लोक निर्माण विभाग मंत्री से मुलाकात कर पीपरछेड़ी-तरसींवा मार्ग के कुरिया नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की मांग की गई थी। मंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए 607.23 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से प्रदान की है। ज्ञात हो कि उक्त पुलिया निर्माण नीचे होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था, साथ ही आवागमन का संपर्क पुल के ऊपर पानी होने से टूट जाता था। अब उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण हो जाने से इस समस्या से क्षेत्रवासियों को निदान मिलेगा। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर विधायक श्रीमती साहू ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया |
तरसींवा एवं पीपरछेड़ी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने पुलिया निर्माण की मांग की थी| जिसकी स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक रंजना साहू का जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, महामंत्री अमन राव, कीर्तन मिनपाल चोखा देशमुख, गोवर्धन साहू, धनेश्वर सिन्हा, फ़लेश साहू, केशव साहू, राकेश देशमुख, भूपेंद्र सिन्हा, नेमलाल साहू, मोती राम साहू, अलखराम साहू, सुरेंद्र चंद्राकर, राकेश नेताम, अजब नेताम उपसरपंच, मनोज यादव, परितोष साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, भागवत साहू, अर्जुन साहू, जितेंद्र साहू, ईश्वर देशमुख, योगेश्वर साहू, चैन निषाद, माखन निषाद, सुरेंद्र नेताम, भरत पाटिल, गोविंद साहू, दलारु देशमुख ने आभार प्रकट किया |