कुरुद| शहरों के साथ साथ अब ग्रामीण अंचलों में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है | कुरुद ब्लॉक के ग्राम सेमरा में फिर दो लोगों में कोरोना पाजेटिव पाया गया | इससे स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गावं पहुचकर सर्वे काम में जुट गई है | पूर्व में चांदापारा का एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव मिला था । जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके प्रायमरी कांटेक्ट में आये 9 लोगों का सेम्पल लिया था। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई । जिसमें उसके घर के दो लोग पाजेटिव पाए गए | डॉक्टर सहित 7 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इस सम्बन्ध में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न ने बताया कि कुरुद क्षेत्र के ग्राम सेमरा (भखारा) में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार होने पर उनका कोविड टेस्ट कराया गया था। 10 अगस्त को आई रिपोर्ट में वह पाजेटिव पाया गया | उनके प्रायमरी कांटेक्ट में आने वाले करीब 9 लोगों का सेम्पल लिया था और सभी को होम आईसोलेट किया गया | भेजे गए गए सेम्पल की रिपोर्ट बुधवार रात को आई ।जिसमें वृद्ध के परिवार की दो महिला सदस्य पाजेटिव पाई गई है।