
तीन अलग-अलग जगह से चोरी किये गये तीन मोटरसाइकिल आरोपियों से किया गया बरामद
धमतरी | घटना 24.06.22 के रात्रि करीब 9:00 बजे प्रार्थी सुनील कुमार साहू ग्राम अछोटी थाना कुरूद अपने मोटरसाइकिल बजाज 110x क्रमांक CG 05 AL 5298 को घर के मेन गेट के सामने रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अप क्र 425/ 22 धारा 379 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैद्य के नेतृत्व में चोरी के आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था पता तलाश के दौरान 12 जुलाई को मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति भरदा चौक कुरूद के पास एक मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं की सूचना पर थाना कुरूद द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि अपने नाबालिक दोस्त के साथ 01- से 4 सप्ताह पूर्व दोनो आरोपी ग्राम अछोटी में रात्रि करीब 11:00 बजे नीला रंग के मो सा सिटी 110 एक्स क्रमांक सीजी 05 AL5298 को चोरी कर ले गय।
02 – से 2 सप्ताह पूर्व ग्राम मौरी कला जाकर सुनसान जगह पर खड़े एक पीला काला रंग का मो सा हीरो एचएफ डीलक्स को चोरी किए है।
03- से 7 माह पूर्व दोनों आरोपी रात्रि करीब 11:00 बजे ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर ग्राम सिगडेही भखारा क्षेत्र में जाकर गली में रखें लाल रंग के मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 को चोरी किए है।
आरोपी एवं उसके नाबालिग साथी से तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
जप्ती सामान-1. मोटर सायकल बजाज सिटी 110 x क्रमांक CG 05 AL 5298 थाना कुरूद के अपराध में जप्ती किया गया।
2. मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर को चौकी बिरेझर थाना क्षेत्र होने से 41(1+4) द.प्र.स. में जप्त किया गया।
3. मोटर सायकल बजाज सिटी 100 बिना नम्बर को सिगदेही थाना भखारा का क्षेत्र होने से 41(1+4) द.प्र.स. में जप्त किया गया।
आरोपी 1.तरुण कुमार साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 19 वर्ष साकिन दहदहा थाना कुरूद जिला धमतरी
2. विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था।
थाना कुरूद द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य, सउनि.अरविंद नेताम प्रधान आरक्षक रामकमलवंशी, लोकेश नेताम आरक्षक राजेश चंद्राकर,गोपाल चंद्राकर,राकेश बंजारे की भूमिका रही।