कुरुद में जल्द कोविड सेंटर स्थापित करने की जरूरत

219

विधायक अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य संचालक से की बात
 कुरुद। कुरुद ब्लाक में लगातार बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर बेहद चिंचित है। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व स्वास्थ्य संचालक नीरज बंछोड़ से दूरभाष में बातचीत कर कुरुद में जल्द कोविड-19 सेंटर स्थापित किये जाने की बात कही | कुरुद ब्लाक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनोदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। वर्तमान परिदृश्य में कुरुद ब्लाक अंतर्गत कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के करीब पहुंच चुकी है। जिसमे 150 के करीब डिस्चार्ज हो चुके है व 250 लोग अभी भी कोविड-19 अस्पताल धमतरी और होमआइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इस बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है  जिससे कोरोना जांच समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है।

जिसके कारण प्रतिदिन होने वाले एंटीजेन किट से जांच की रफ्तार धीमी हो गई है जिससे आंकड़ा मिलने में लेट लतीफी हो रही है बावजूद रोजाना कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी दिख रही है।  कोरोना की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नियम कायदे व इलाज करने के तरीकों में शिथिलता लाई है। पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजो के गांव को पूरा क्वारैटाईन कर मरीज को कोविड-19 अस्पताल रायपुर या फिर क्रिशचन अस्पताल धमतरी में दाखिल किया जाता था। चूंकि धमतरी कोविड-19 अस्पताल धमतरी में सीमित बेड 100 है और पूरे जिले में कोरोना मरीजो की संख्या करीब 1500 पहुंच गई है।

जिसको देखते हुए अब होम होमाइसोलेट की सुविधा मरीजो को दी गई है। जिसमे मरीज अपने घर के एक कमरे और एक लेथबाथ का उपयोग कर नियमो का पालन करते हुए स्वास्थ्य लाभ ले सके किंतु कुरुद ब्लाक में कई ऐसे घर भी है जहां अलग से लेथबाथ अटैच वाले कमरे  नहीं  है। ऐसे में अगर किसी कोरोना मरीज को होमाइसोलेट किया जाता है तो उस घर मे संक्रमण फैलने का खतरा सर्वाधिक बढ़ जाएगा। जिस घर  में  कोरोना मरीज के लिए होम आइसोलेट की सुविधा नही मिल पा रही है उन्हें केवल सिर्फ कोविड सेंटर में ही ठीक किया जा सकता है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके और समय में  कोरोना मरीजो का ठीक से ईलाज हो सके। उक्त सभी कारणों को देखते हुए कुरुद ब्लाक के मरीजो को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव व स्वास्थ्य संचालक बंछोड़ से जल्द कुरुद में उचित स्थान चयन कर कोविड सेंटर स्थापित करने की  मांग की है। जिस पर कुरुद क्षेत्र की जनता व ब्लाक के स्वास्थ्य अमला ने भी विधायक चंद्राकर के प्रयासों की सराहना की है। लोगो ने आशा व्यक्त  की  है कि जल्द से जल्द कुरुद में कोविड सेंटर स्थापित हो जायेगी।