कुरुद | कुरुद , भखारा और भांठागांव में चार कोरोना पाजीटिव मिलने से हड़कंप है | सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई है | बीएमओ डॉ यू एस नवरत्न ने बताया कि कुरुद के प्रियंका कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले 39 वर्षीय व्यक्ति दो दिन पहले आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम से यहां आया | जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आसोलेट कर लिया था | उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराई थी | उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई । इसी तरह भाठागॉव के 68 वर्षीय वृद्ध को शुगर की शिकायत थी | वह इलाज कराने चार दिन पहले एम्स गया था जहाँ उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। उसका टेस्ट पाजीटिव आया ।दोनों ही संक्रमित अभी घर पर ही है। नगर पंचायत भखारा में 21 एवं 23 वर्षीय दो लड़की मुम्बई में पढ़ाई करती है जो रायपुर में आकर रुकी थी।कुछ दिन पहले दोनों भखारा आई ।बुखार आने पर दोनों का एंटीजेन से टेस्ट किया गया जिसमे संक्रमित पाए गए |