धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ तथा जिला आयुष कार्यालय धमतरी द्वारा 8 दिसंबर को कुपोषण मुक्त नगरी अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड नगरी के सकरा ग्राम में 2000 बच्चों को एक साथ स्वर्ण प्राशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान का उद्देश्य विकासखंड नगरी को पूर्णतः कुपोषण मुक्त बनाना है, जिसके लिए आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग मिलकर अंतर-विभागीय समन्वय के माध्यम से संयुक्त कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। अभियान के तहत 1200 मध्यम कुपोषित और 200 गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रत्येक माह दो बार आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इन बच्चों को नियमित रूप से स्वर्ण प्राशन पिलाया जाएगा और उनके स्वास्थ्य की गहन देखभाल की जाएगी। आयुष विभाग ने अपने उच्च संस्थानों में बच्चों के लिए पंचकर्म उपचार की विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराई है, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।
साथ ही से आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित सभी संस्थानों में कुपोषित एवं गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य बच्चों के लिए यह सेवा मात्र 20 रुपये शुल्क पर उपलब्ध होगी। आयुष विभाग सभी अभिभावकों से अपील करता है कि वे अपने नजदीकी आयुष संस्थानों में जाकर बच्चों का493773 पंजीयन कराएं और उन्हें स्वर्ण प्राशन अवश्य दिलाएं, जिससे बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण मिल सके।





