कुत्ता नसबंदी के लिए कुत्ता पकड़ना एजेंसी ने किया प्रारंभ ब्लैक लिस्ट की चेतावनी के बाद हरकत में आया ऐजेंसी

9

धमतरी। नगर निगम धमतरी द्वारा शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने एवं जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुत्ता नसबंदी अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में निगम द्वारा अनुबंधित एजेंसी को पूर्व में बार-बार निर्देशित किया गया था कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी सुनिश्चित की जाए। लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं होने से एजेंसी को निगम की ओर से ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी गई थी।

नगर निगम का उद्देश्य पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार करना नहीं है, बल्कि शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। कुत्ता नसबंदी अभियान से आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर प्रभावी नियंत्रण होगा और भविष्य में काटने जैसी घटनाओं में भी कमी आएगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियान को गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पकड़े गए कुत्तों को निर्धारित शेल्टर होम में सुरक्षित रखा जाए तथा आवश्यक चिकित्सा प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें पुनः उनके मूल स्थान पर छोड़ा जाएगा।