किसान साथियों को खेती को पूजा और धरती को माता के रूप में देखना चाहिए – ओंकार साहू

10

धमतरी | ब्रह्माकुमारीज संस्था के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा हरदिहा साहू समाज भवन धमतरी में “आध्यात्मिक किसान सम्मेलन” का आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा “ भारतीय कृषि दर्शन एवं ग्राम विकास”। इस अवसर पर धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारतीय कृषि केवल खेती नहीं, बल्कि हमारे जीवन का दर्शन और संस्कृति की आत्मा है। जब खेती में अध्यात्म जुड़ता है, तब न केवल धरती उपजाऊ बनती है, बल्कि मनुष्य का जीवन भी समृद्ध और संतुलित होता है। विधायक साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि आधुनिकता के दौर में जहां खेती मुनाफे और रासायनिक उत्पादन की दिशा में बढ़ रही है, वहीं भारतीय परंपरा हमें प्रकृति के साथ तालमेल रखने की सीख देती है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक एवं जैविक खेती को अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम विकास का सिर्फ सड़कों और भवनों का निर्माण नहीं है, बल्कि यह तब सार्थक होगा जब गांव के हर व्यक्ति का आर्थिक, सामाजिक और मानसिक उत्थान हो। इसके लिए आध्यात्मिक जागरूकता और आत्मिक शांति अनिवार्य है।कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज की दीदीयों द्वारा “ खेती में सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाएं” विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपना अनुभव साझा किया।अंत में विधायक साहू ने ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “यदि हर किसान खेती को पूजा और धरती को माता के रूप में देखे, तो न केवल अन्न की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि समाज में नैतिकता और सद्भाव भी स्थापित होगा।मौके पर कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू , राजू भाई जी , हेमलाल दीदी जी , सुमंत भाई जी , सरिता दीदी जी साथ में बड़ी संख्या में किसान , ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।