पम्प आटोमेशन के क्षेत्र में क्रेडा का नवाचार किसानों में बढ़ रही दिलचस्पी
धमतरी | आधुनिक दौर में मानव प्रतिदिन अपने कामों की आसान बनाने के लिए नये-नये साधन विकसित कर रहा है और इसका उपयोग वह अपने घर के टीव्ही, एसी, पंखे सहित अन्य वे कार्य जिनकों करने के लिए पहले उनके पास जाना पड़ता था, अ बवह जरूरी नहीं रहा। रिमोट के एक बटन से अब वह चालू या बंद कर रहा है। अच्छी बात यह है कि मानव इसका उपयोग अब खेती-किसानी में भी करने लगा है। अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा सोलर पंप को दूर से ही चालू और बंद करने के लिए नवाचार का प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें किसानों की दिलचस्पी दिखायी दे रही है। विगत दिनों क्रेडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा द्वारा धमतरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्रेडा द्वारा स्थापित सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री राणा की मुलाकात धमतरी जिले के किसान रमन साहू से हुई। किसान श्री रमन साहू ने बताया कि उनके पास साढ़े 3 एकड खेत है, जिसमें वे साल भर खेती-किासनी का काम करते है, वो भी पूरी तरह जैविक।
इस दौरान क्रेडा सीईओ. ने पाया कि किसान रमन साहू अपने खेत में स्थापित सोलर पम्प को बिना पम्प के नजदीक जाये चालू कर दिया। किसान श्री रमन साहू ने बताया कि मै अपने खेत में स्थापित सोलर पम्प को अपने मोबाईल से चालू और बंद करता हॅू। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा उत्साहित होकर किसान श्री रमन साहू से इसके बारे में अधिक जानकारी लेते हुए पूछा कि अधिकतम कितने दूर से आप अपने मोबाईल से अपना सोलर पम्प बंद या चालू कर पाते है। इस पर किसान ने कहा कि मै अपने घर से अपना सोलर पम्प बंद चालू कर सकता हॅू। किसान श्री रमन साहू ने बताया कि एक बार मै असम गया था, मैने अपना सोलर पम्प वहॉ से भी बंद व चालू किया था। वहॉ पर उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि हितग्राही श्री रमन कुमार साहू के यहां सौर सुजला योजना फेस-टप्प् अंतर्गत 3 एचपी/डीसी/सब क्षमता का सोलर पंप क्रेडा द्वारा स्थापित किया गया है। क्रेडा द्वारा नवाचार करते हुए माह फरवरी 2024 में किसान को उनके सोलर पम्प के साथ यह सुविधा दी गई थी। किसान द्वारा सोलरपंप अंतर्गत आरएमएस सिस्टम का उपयोग प्रतिदिन सुचारू रूप से किया जा रहा है, आरएमएस ऐसी प्रणाली है, जिसमें नेटवर्क की सुविधा होने पर दुनिया के किसी भी कोने में रह कर मोबईल के माध्यम से सोलर पंप को ऑपरेट किया जा सकता है। इस प्रणाली का उपयोग हितग्राही श्री रमन कुमार साहू द्वारा माह फरवरी 2024 से किया जा रहा है जिससे बिना उक्त स्थल पर उपस्थि रहे बिना समायानुसार अपने खेतों में सिंचाई किया जा रहा है जिससे उसके समय की बचत हो रही है और बचे समय का उपयोग वह अन्य कार्यों मे लगा रहे है। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सोलर पम्पों के साथ इस प्रकार की आटोमेशन की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराये जाने हेतु सकारात्मक प्रयास एवं इस संबंध में अन्य किसानों को भी जागरूक किये जाने के निर्देश क्रेडा के अधिकारियों दिये गए।
उक्त किसान को क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सौर समाधान मोबाईल एप्प की जानकारी भी दी गई, उन्होने बताया कि इस एप्प के माध्यम से क्रेडा के किसी भी उपभोक्ता द्वारा संयंत्र की कार्यशीलता संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज किया जा सकता है और जिसका निराकरण जिला व प्रधान कार्यालय स्तर पर किया जावेगा, उक्त एप्प को मोबाईल के प्ले स्टोर में जा कर सौर समाधान एप्प को डाउनलोड किया जा सकता है ।