किसानो को बोनस की राशि देने की मांग की भाजयुमो ने

193

वर्तमान समय की आवश्यकता है पैसा शीध्र करे आबंटित-विजय मोटवानी
धमतरी |  पिछले फसल वर्ष मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने घोषणा के अनुरूप 500 रूपये बोनस की राशि का किश्त जारी ना किये जाने पर किसान पैसे के लिए उसकी ओर आस लगाए हुए बैठे हैं। क्योंकि वर्तमान में कृषि कार्य में बुवाई के बाद नीदांई सहित खाद ,कृषि दवाईयां के लिए धन की आवश्यकता पड़ रही है। वही रोपा लगाने के लिए भी किसानों को रकम की जरूरत है, जिसको देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने मांग की है कि अविलंब भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किसानों के खाते में शेष राशि को जमा कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय ही किसानों को वास्तविकता में पैसे की आवश्यकता होती है औ यही उपयुक्त समय है जब उन्हें सहयोग किया जा सकता है यदि सरकार का स्पष्ट व नियत साफ है तथा वह वास्तव में किसान की हितैषी बनना चाहती है तो बोनस के शेष बची राशि को एकमुश्त किसानों को उपलब्ध करा दिया जाए क्योंकि वर्तमान में तीज- त्यौहार का भी समय है तथा कृषि कार्य के लिए उन्हें धन की आवश्यकता है इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा किसानों को खाते में अविलंब राशि उपलब्ध कराने की मांग करती हैं ऐसे ना किए जाने पर लोकतांत्रिक पद्धति से आने वाले समय में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए भाजयुमो अनेक रास्तों को अख्तियार करेगी।