किसानों को भ्रमित कर रहा है विपक्ष-अनीता ध्रुव

223

स्वतंत्र किसान सशक्त किसान का नारा होगा सार्थक
धमतरी |भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कृषि के क्षेत्र में किसानों को समृद्ध एवं सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है वह स्वागत योग्य है। क्योंकि इससे किसान भाइयों को कोई मजबूरी का सामना नहीं करना होगा बल्कि अपनी मेहनत से उपजाये हुए फसल को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त फसल को कही भी कभी भी बेच सकता है। ज्ञातव्य है कि देश के संसद में कृषि विधेयक को पास किया गया है, इससे 70 साल बाद कृषकों को बिचौलियों के जाल से मुक्ति मिलेगी तथा अपनी फसल को स्वयं कही भी उचित मूल्य पर विक्रय कर सकता है।

आदिवासी भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहां कि किसान भाइयों भ्रम वह भ्रम फैलाने वालों से बचें। क्योंकि जिस राजनीतिक दल ने कई दशकों तक देश में शासन किया और किसानों को अंधकार में रखा। लेकिन अब देश में पूर्णतः देश में बदलाव नजर आने लगा है किसानों के दिन अच्छे होने लगें हैं। लेकिन विपक्ष के लोग कृषि विधेयक पर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। इससे हमें बचना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले हमारे किसानों का बाजार सिर्फ स्थानीय मंडी था, उनके खरीददार सीमित थे। तथा बुनियादी ढांचे की काफी कमी थी साथ में मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी।इस कारण किसान भाइयों को उन्हें अधिक परिवहन लागत, लम्बी कतारों, नीलामी बोली मे देरी और स्थानीय माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री जी के कृषि विधेयक लाने से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आयेगी और किसानों का एक देश,एक बाजार का सपना भी पूरा होगा।साथ में स्वतंत्र किसान,सशक्त किसान का नारा सार्थक होगा। अनीता ध्रुव ने बताया कि सत्तर वर्षी बाद किसान भाइयों को बिचौलियों से छुटकारा मिला है। लेकिन विपक्ष भ्रम फैला रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार न्यूतम समर्थन मूल्य खत्म करने जा रही है जबकि ऐसा कोई प्रावधान इन विधायकों में नहीं है, किसानों को उनकी उपज फसल की समर्थन मूल्य मिलती थी मिलती है और आगे भी मिलती रहेंगी।साथ में अब किसानों के पास समर्थन मूल्य के अतिरिक्त भी अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर बेचने के कई विकल्प होंगे ।