किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले सरकार अन्यथा 25 जुलाई से सोसाइटियों मे तालाबंदी कार्यक्रम किया जायेगा – शशि पवार

190

खाद आपूर्ति, खाद की कालाबाजारी, जल भराव को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

क्षेत्र मे बाढ़ जैसे हालात से निपटने आपात बैठक बुलाकर आवश्यक कदम उठाने की हुई मांग

धमतरी | छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां कांग्रेस सरकार किसानों को जिस प्रकार प्रारंभिक चरण में प्रताड़ित कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है । किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहां से खाद व कर्ज लेता है व खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करता है किंतु साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित है व प्रताड़ित है। ऐसी दशा में वह प्राइवेट संस्थानों से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर हैं। जहां से कालाबाजारी स्वरूप दुगुने व तिगुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है।
ज्ञात हो कि साख सहकारी समिति मे जिन किसानों के द्वारा कर्ज लिया जाता है,सिर्फ उन्हीं किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाता है लेकिन जिन किसानों के द्वारा कर्ज नही लिया जाता वे किसान पूरी तरह से निजी दुकानों से खाद लेने मजबूर रहते हैं इसी का फायदा कृषि केंद्र संचालक उठा रहे हैं और ऊंची कीमत पर बिक्री कर रहे हैं।
भाजपा किसान मोर्चा ने ये चेतावनी भी दी कि सप्ताह भर के भीतर यदि साख समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कि गयी तो 25 जुलाई को मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ की समस्त समितियों में ताला बंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया जायेगा।
बरसात अभी अपने शुरुआती दौर मे है और आलम यह है कि सभी ओर बाढ़ जैसे हालात हैं। निकासी के रास्तों पर अतिक्रमण, नालों की साफ सफाई न होना तथा अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण के चलते तथा बाई पास रोड मे जल प्रवाह का मार्ग बाधित होने की वजह से स्थिति भयावह हो चुकी है। शहर के सभी वार्ड तथा गाँव मे खेत जलमग्न है जिसके चलते आम जनता को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने इस स्थिति से निपटने तकनीकी विशेषज्ञों की आपात बैठक बुलाकर त्वरित समाधान की मांग की है।

उपरोक्त विषय एवं इसके अतिरिक्त अतिवृष्टि से हुई फसल क्षतिपूर्ति अघोषित बिजली कटौती एवं जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल सभाकक्ष मे अधिकारियों से चर्चा किये।
भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मे मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन संज्ञान एवं मांग पत्र देने वाले कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जिलामहामंत्री कवींद्र जैन किसनमोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू जिलामहामंत्री रोहिताश मिश्रा महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ.बीथिका विश्वास विधयक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला चेतन हिंदुजा मंडल अध्यक्ष विजय साहू हेमंत चंद्राकर ऋषभ देवांगन तारेंद्र चंद्राकर जागेन्द्र पिंकू साहू छत्रपाल बैस विनय जैन दीनदयाल साहू मोनिका देवांगन चंद्रकला पटेल ईश्वरी नेताम डगेश्वर् सोनकर, पुरुषोत्तम, बसंत कुमार, चंदुलाल, माधोराम, लक्ष्मी नारायण, भैया राम, भरत लाल, अनिल कुमार, मोतीलाल एवं बड़ी संख्या मे किसान भाई उपस्थित रहे।