काली मन्दिर के पास हो रहे लीकेज की समस्या का हुआ निदान 

456

धमतरी | गोकुलपुर माता कर्मा चौक के पास काली मन्दिर जाने मार्ग में पुरानापाइप में लीकेज  की समस्या आ रही थी | इसकी शिकायत महापौर विजय देवांगन से की गई | उन्होंने तत्काल उचित कार्यवाही करने जल विभाग को निर्देशित किये| जिसके बाद जेसीबी से गढ्ढा खोदकर लोहे की पाइप लगवाकर नल के कनेक्शनों को नए पाइप में ट्रांसफर किया गया| कार्यस्थल का  निरीक्षण करने नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी जल विभाग के सहायक लिपिक के साथ पहुंचे|  मौके पर वार्ड की पार्षद सविता तोमन कंवर एवं विभाग के प्रहलाद और अन्य  कर्मचारी मौजूद थे|