
धमतरी | विप्र विद्वत परिषद धमतरी का कालसर्प योग शान्ति पुजन को। लेकर विप्र परिषद भवन में बैठक सम्पन्न हुआ बैठक में 23 अगस्त को विशेष संयोग होने के कारण कालसर्प योग शान्ति पुजन को इसी दिन रखा गया है जिसका पंजीयन शुल्क 31 सौ रखा गया है |
जिसका पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए मठमंदिर चौक स्थित गणेश मंदिर सदर बाजार धमतरी से सम्पर्क किया जा सकता है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महानदी के किनारे एवं रूदेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण पर सम्पन्न होगा बैठक में मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार शास्त्री सचिव पंडित घनश्याम द्विवेदी संरक्षक पंडित होमन प्रसाद शास्त्री पंडित संतोष तिवारी पंडित महेश शास्त्री पंडित दीपक मिश्रा पंडित कमलेश उपाध्याय पंडित लोकेश उपाध्याय पंडित त्रिलोकी शुक्ला पंडित राजकुमार तिवारी मिडिया प्रभारी उपस्थिति थे |