Home घटना कारीपानी के पास पेड़ काटकर यातायात बाधित करने की कोशिश, पुलिस मौके...

कारीपानी के पास पेड़ काटकर यातायात बाधित करने की कोशिश, पुलिस मौके पर पहुंची

नगरी । बोराई थाना इलाके में बीती रात घटुला बोराई मार्ग पर सीतानदी के ऊपर मोड़ कारीपानी के पास किसी ने पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही बोराई पुलिस मौके पर पहुँची तब तक राहगीरों की मदद से पेड़ को सड़क से किनारे किया जा चुका था।आवाजाही फिर से चालू हो चुकी है।

नक्सल अति संवेदनशील इलाके में बीच रास्ते में कटा हुआ पेड़ का मिलना नक्सलियों की करतूत है या फिर किसी शरारती तत्व का हाथ जांच में जुट गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि सुबह बोराई मार्ग में पेड़ काटने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुँची तो पेड़ कटा मिला। मौके पर कोई बैनर पोस्टर भी नहीं मिला है। पेड़ राहगीरों द्वारा किनारे किया जा चुका था। सड़क पर आवाजाही शुरू हो गई है। यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version