कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

478

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य समारोह स्थल पर
धमतरी |  जिले में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23 (2) के तहत कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किए  है । मिली जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय दण्डाधिकारी  मनीष मिश्रा को मुख्य मंच में प्रोटोकाॅल अनुसार बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी   जितेन्द्र कुर्रे लोहरसी गेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि के आगमन से प्रस्थान तक की पूरी व्यवस्था देखेंगे। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी  डी.सी.बंजारे को समारोह स्थल के वीआईपी मुख्य द्वार पर,  एच.एल.गायकवाड़ को विशिष्ट व्यक्ति एवं अधिकारी दीर्घा, श्री डी.एस.ध्रुव को शहीदों के परिजन/भूतपूर्व सैनिकों की बैठक व्यवस्था और सुश्री अर्पिता पाठक को समारोह स्थल के मुख्य मार्ग के पास पुलिस प्रशासन के साथ मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सम्पूर्ण नियंत्रण का दायित्व सौंपा गया है।


इसी तरह नायब तहसीलदार श्रीमती ज्योति मसियारे को मुख्य समारोह स्थल के महिला सेक्टर में,  राहुल शर्मा को पत्रकार दीर्घा, पुरस्कार वितरण, समारोह स्थल में कतारबद्ध ढंग से लाने,  चन्द्रकुमार साहू को गेट नंबर दो और सहायक अधीक्षक भू अभिलेख  जितेन्द्र कुमार डहरे को गंट नंबर 03 के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लिए रहेगा।