कुरुद| सदस्यता अभियान व कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य को लेकर नित नए आयाम गढ़ते हुए राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में कांग्रेस की रीति-नीति से काम करते हुए विचार मंच को एक नया आधार प्रदान किया है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है | राहुल गांधी विचार मंच का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस की रीति नीति को आगे बढाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए जनहित के लिये काम करना है। सभी मनोनीत महिला पदाधिकारीयो का स्वागत करते उन्हे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने पद का निर्वहन करने की बात कही।जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष हेमराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में राहुल गांधी विचार मंच के अंतर्गत महिला समिति कातलबोड की गठित टीम में अध्यक्ष ऋतु साहू,उपाध्यक्ष टीकेश्वरी निर्मलकर,सचिव रेवती साहू,कोषाध्यक्ष टुकेश्वरी साहू,सहसचिव बृज बाई, मीडिया प्रभारी पीला बाई दीवान, सलाहकार भुनेश्वरी साहू,बोधनी निर्मलकर और यशोदा निर्मलकर मनोनीत हुई।
इसी तरह सदस्यगण में मीना साहू,त्रिवेणी,सोहनी,रामेश्वरी,सरिता, अनूपचंद,धनेश्वरी साहू,गंगा ,हुलेश्वरी साहू, मोमिन कंवर ,सोहद्रा बाई ध्रूव , दुकला बाई,यशोदा बनी।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता साहू,हरीश साहू,मोती साहू,नरसिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर,,पंचगण शांति बाई,केवरा बाई,रुखमणी ध्रूव,पूर्णिमा पटेल,पूर्णिमा साहू,तामेश्वरी साहू,खुशबू साहू,विमला बाई कंवर एवं अनेक महिलाएं उपस्थित थी। कांग्रेस पर विश्वास जता कर कांग्रेस की मजबूती प्रदान करने के लिए संकल्प लिया l