कांच से वार कर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

25

प्रार्थी के साथ कांच से वार कर मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अजामानयीय धारा में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 296,351 (2)118 (1) बीएनएस०के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध, पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश

धमतरी | 26 अप्रेल के रात्रि 08.40 बजे भटगाव चौक के आगे गोकुलपुर पीपल पेड के पास प्रार्थी तामेश्वर भोयर खाना खाकर टहलने निकला था कि उसी समय आरोपी गोपाल कृष्णा यदु उर्फ कान्हा यदु पिता प्रेमशंकर यदु उम्र 19 वर्ष साकिन भटगावं चौक के पास गोकुलपुर वार्ड थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) का प्रार्थी को देखने से पूर्व में हुये लडाई झगडे की बात याद आने से आरोपी द्वारा पास मे पडे कांच के टुकड़े से प्रार्थी के साथ मारपीट कर घटना स्थल से भाग गया एंव घटना मे प्रयुक्त कांच के तुकडे को भी लेकर भाग गया था। जिसकी प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसको तत्काल कोतवाली पुलिस रवाना होकर हिकमतअमली से पकडा गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में अपना अपराध करना स्वीकार किया जिससे प्रयुक्त कांच को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 110/25 धारा 296,351 (2)118 (1) बीएनएस० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीः– गोपाल कृष्णा यदु उर्फ कान्हा यदु पिता प्रेमशंकर यदु उम्र 19 वर्ष साकिन भटगावं चौके पास गोकुलपुर वार्ड थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से प्रआर.गोपी चंद्राकर,रवि जागने आरक्षक रुपेश रजक, डायमंड यादव, भूपेन्द्र पदमशाली,संतोष का विशेष योगदान रहा।