
धमतरी | पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इसी कड़ी कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया गया. इस दौरान उनकी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. एवं उपस्थित कांग्रेसियों ने शपथ लिया की हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं” जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि राजीव गांधी नये भारत के निर्माता थे, जिन्होंने देश में सूचना क्रांति लाकर देश को तकनीकि क्षेत्र में विश्व स्तर पर खड़ा किया है. वहीं युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्हें जिम्मेदारी का अहसास कराया. साथ ही पंचायती राज्य एक्ट लाकर देश के ग्रामीण क्षेत्र को सत्ता में भागीदारी का मार्ग दिखाया. विधायक ओंकार साहू ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गंधी द्वारा स्थानीय निकायों और पंचायतों को मजबूत करने के लिए 73 और 74 वें सविधान में हुए संशोधन को तत्काल लागू करने की मांग भी उठाई थी. जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. उन्होने बताया कि आज़ाद भारत राजीव के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, वरिष्ठ नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष गोलछा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, कुशल देवांगन, बसंत देवांगन, आशुतोष खरे, देवेन्द्र देवांगन, सूरज पासवान, वीरू महाजन, नमन बंजारे, ओम प्रकाश मानिकपुरी, नवीन गजेंद्र, धर्मेंद्र पटेल, मोहन ध्रुव, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।