कांग्रेस प्रत्याशी ने दी शपथ पत्र मे गलत जानकारी – कविंद्र जैन

23

जेवरात का मूल्यांकन बाजार मूल्य से आधे से भी कम दर्शाया गया

नामांकन पत्र को भाजपा ने बताया दोषपूर्ण

धमतरी | महासमुंद लोकसभा से काँग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के द्वारा दाखिल किये गये नामांकन को लेकर भाजपा नेता कविंद्र जैन आरोप लगाया है कि नामांकन पत्र मे शपथ पूर्वक दी गयी जानकारी दोषपूर्ण है तथा उसमे सत्य को छिपाने का प्रयास किया गया है । श्री साहू ने अपने नाम निर्देशन पत्र मे संलग्न शपथ पत्र मे अपनी एवं अपनी पत्नी की संपत्ति के ब्यौरे प्रस्तुत किये हैं उसे देखने से स्पष्ट है कि उनके द्वारा शपथ पूर्वक आयोग को संपत्ति के बाजार मूल्य के संबंध मे मिथ्या जानकारी दी गयी है । शपथ पत्र मे दिये गये ब्यौरे मे उन्होंने अपने नाम से 342.19 ग्राम सोने का मूल्य 1045560 रुपये तथा पत्नी के नाम पर 200 ग्राम सोना होने की बात लिखी है जिसका मूल्य उन्होंने सिर्फ 650000 रु अंकित किया है । उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने सोने का मूल्य महज 3000 – 3250 रुपये प्रति ग्राम आंका है जबकि दिनांक 04 अप्रेल के दिन जिस दिन नामांकन दाखिल किया गया उस दिन सोने का बाजार मूल्य प्रति ग्राम लगभग 7000 रुपये के आसपास था । उनके द्वारा दिये गये ब्यौरे से स्पष्ट है कि उन्होंने दोषपूर्ण जानकारी चुनाव आयोग को दी है और वास्तविक जानकारी को छिपाने का प्रयास उनके द्वारा किया गया । ऐसी दोषपूर्ण जानकारी देने के पीछे उनका उद्देश्य क्या है ये चुनाव आयोग को पता लगाना चाहिये तथा इस त्रुटि को संज्ञान मे लेकर विधि अनुसार कार्यवाही की जानी चाहिए । श्री जैन ने कहा कि राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी को इस विषय पर गंभीर होना चाहिये और पूर्ण रूप से सहीं एवं दोष रहित जानकारी अपने नाम निर्देशन पत्र मे देना चाहिए ।