
महिलाओं का अपमान कांग्रेस की फितरत,विधायक से माफी मांगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष – अर्चना चौबे
विधायक ने सदन से लेकर सड़क तक जनता के हक की लड़ाई लड़ी है,कांग्रेस उनकी सक्रियता से घबराती है – श्यामा साहू
विधायक का अपमान कर स्तरहीन बयान देने वाले कांग्रेसी जिलाध्यक्ष पहले अपने गिरेबान में झांकें – बीथिका बिश्वास
धमतरी | कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की लड़ाई अपने चरम पर है,रविवार को ही संघर्ष समिति एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग को लेकर राजधानी की ओर कूच किया गया,वहीं कुछ दिन पूर्व भाजपा द्वारा सड़क की मांग को लेकर कोलियारी में चक्काजाम किया गया था,तो रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के बयान ने राजनीति गरम कर दी है आने जारी बयान में कांग्रेस अध्यक्ष ने सड़क स्वीकृति की बात कही और विधायक को विधानसभा में सोती हुई बताया गया जिसपर भाजपा सामने आ गई है,जारी प्रेस नोट में भाजपा महिलाओं द्वारा कांग्रेस पर स्तरहीन राजनीति का आरोप लगाया गया,पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने कहा महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की फितरत है|
यह उनकी रीत है कि किसी न किसी प्रकार से महिलाओं का अपमान कैसे करें,साढ़े चार वर्षों से इनकी सरकार है जनता उस मार्ग के लिए तरस गई है कई मासूमों की मौत हादसों में हुई है लोगों का आना जाना दुर्भर है उसकी मांग जब भाजपा करती है तो कांग्रेस अध्यक्ष अनर्गल टिप्पणी करते हैं जो बेहद शर्मनाक है,महिलाओं का अपमान हम नहीं सहेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक से माफी मांगें,वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू ने कहा कांग्रेसी किसकी बात कर रहे हमारी विधायक ने कई बार मुख्यमंत्री,पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास जाकर सड़क की स्वीकृति देने की मांग की विधानसभा में बहुत मुखरता से अपनी बात रख सड़क की मांग की उसके बाद भी सरकार का ध्यान नहीं होने पर हजारों ग्रामीणों के साथ पदयात्रा की आज जब कांग्रेस की सच्चाई सामने आ रही है तो वे स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं,असल बात तो यह है कि कांग्रेस विधायक की सक्रियता से घबरा गई है जिसके तले उलूल जुलूल बयानबाजी ये कर रहे हैं,वहीं भाजपा जिला मंत्री बीथिका बिश्वास ने कहा विधायक का अपमान करने वाले स्तरहीन बयानबाजी करने वाले कांग्रेसी जिलाध्यक्ष अपने गिरेबान में झांकें की शहर की हालत इन्होंने क्या कर रखी है,सड़क गड्ढों से भरी है लाइट की समस्या बहुत ज्यादा है नगर निगम में करोड़ों के भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं जनता को गुमराह कर अनर्गल बयानबाजी करना ही इनकी राजनीति बच गई है,इनके में साहस है तो उक्त मार्ग की प्रशासनिक स्वीकृति दिखाएं जनता को गुमराह ना करें और अपनी स्तरहीन राजनीति बंद कर सबसे पहले विधायक से माफी मांगें।