कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रुप मे मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

25

 धमतरी | पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 33 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजीव भवन धमतरी में स्व. राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई व राजीव गांधी के बलिदान को याद करते हुए आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में भी मनाया गया व शपथ लिया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं |

हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने राजीव गांधी जी के द्वारा, देश में दिए उनके योगदान और जीवनी पर प्रकाश डाला। शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा ने राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों से दूरसंचार क्रांति की शुरुआत कर भारत को कंप्यूटर युग से परिचित कराया. राजीव गांधी के आधुनिक विचारों की छाप उनके सुधारवादी कार्यों में देखी जा सकती है. आधुनिक सोच और अद्भुत निर्णय क्षमता वाले भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रांत पवार, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष सबीना खान, सूरज पासवान, अशोक पटेल, सुमन यादव, मधु टांडी, फ़रीदा खान, त्रिभुवन वर्मा, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।