
धमतरीl अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों और सुकमा आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के मकई चौक में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा और शहीदों के बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सूर्यप्रभा चेटियार, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, वरिष्ठ नेता मदन मोहन खंडेलवाल, गोपाल प्रसाद शर्मा, विजय प्रकाश जैन, पूर्व पार्षद अजय वर्मा, सोमेश मेश्राम, गुड्डा दीवान, ज्ञानचंद सिन्हा, आशुतोष खरे, यश राजपूत, सूरज पासवान, सलीम तिगला, गीतराम सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन, अविनाश मारोठे, नवीन गजेंन्द्र, मोहन ध्रुव, मानिक साहू, नमन बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।