कल हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का दिखा असर, व्यापारी खुद हटाने लगे अतिक्रमण, निगम की टीम ने किया निरीक्षण

16

धमतरी | नगर निगम की सख्त कार्रवाई और आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशों के बाद विंध्यवासिनी मंदिर के आगे अतिक्रमण हटाने का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। मंगलवार को निगम की टीम ने उपायुक्त पी.सी. सार्वा के नेतृत्व में नहर नाका चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन इस बार स्थिति पहले से अलग थी। जहां बीते दिन प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं मंगलवार को अधिकांश दुकानदार और ठेलेवाले खुद ही अपना सामान हटाते नजर आए। निगम की इस कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि लोग अब नियमों का पालन करने के लिए आगे आ रहे हैं और अवैध रूप से फैलाए गए सामान को स्वेच्छा से समेट रहे हैं। निगम की सख्ती का असर सोमवार को की गई व्यापक कार्रवाई के तहत नगर निगम ने कई अवैध कब्जों को हटाया था, जिससे स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। इस सख्ती का ही असर था कि मंगलवार को निगम टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण करने वाले अपने ठेले और दुकानें व्यवस्थित करने लगे।

व्यापारियों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से थोड़ी परेशानी जरूर उठानी पड़ी है, लेकिन वे भी अब समझ चुके हैं कि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखना जरूरी है। स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे मंदिर परिसर और आसपास की सड़कें अब साफ-सुथरी और सुगम होंगी। निगम की आगे की योजना उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि इसे समय 2 पर इस प्रकार से कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।