कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सेवानिवृत्त हुए 7 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रदाय किया पेंशन प्राधिकार पत्र

46

शासकीय सेवक के रूप में दिए योगदान अमूल्य है-कलेक्टर

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 7 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों से कहा कि आप लोगों का शासकीय सेवक के रूप में दिया गया योगदान अमूल्य है। आपने जीवन का अधिकांश हिस्सा सरकारी काम को दिया है। प्रशासन का फर्ज है, कि आपको सेवा के अंतिम दिन आपके सभी स्वत्वों का भुगतान और पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हमारे शासकीय सेवकों को शासकीय नियमों के अनुसार उनका हक एवं पात्रता समय पर प्रदाय किया जा रहा है, ताकि आमजनों को शासन-प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे। कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे का अमूल्य समय परिवार, समुदाय-समाज को देने और स्वस्थ रहने की कामना की।

कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा के व्याख्याता दिनेश चन्द्र खत्री, विकासखण्ड नगरी के प्रधानपाठक गोपी चंद यादव, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला शिव कुमार कंडरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमतरी के उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती कल्पना चन्द्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मगरलोड के उच्च श्रेणी शिक्षक भगतूराम साहू, विद्युत यांत्रिकी भारी संयंत्र संभाग महानदी जलाशय परियोजना रूद्री के चौकीदार लक्ष्मण और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद के प्रधान पाठक प्रथामिक स्कूल दीपक कुमार कामड़े को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया।