कलेक्टर सुश्री गांधी ने ली सरपंच, सचिवों की बैठक

30
अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज मगरलोड विकासखण्ड के प्रवास के दौरान जनपद पंचायत मगरलोड के सभाकक्ष में सरपंच-सचिवों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते लगभग साढ़े चार सालों में आप सभी ने बहुत ही अच्छी सेवाएं दी हैं। उसे और बेहतर करने के लिए आगामी छः माह महत्वपूर्ण हैं। आप सभी को विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए अलग-अलग मदों से राशि मिली है। उन सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करें। आगामी दिनां में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाने हैं। आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि आवास निर्माण की राशि का उपयोग आवास निर्माण में ही हो और आवास पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार किए जाएं। कमार बसाहटों में जिन हितग्राहियों के आधार पंजीयन या आधार सुधार के कार्य हों उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराएं।
कलेक्टर ने परसतराई के ग्रामीणों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे पानी बचाने के लिए फसल चक्र अपना रहे हैं। साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण और स्वच्छता पर कार्य कर रहे हैं। आप भी पानी बचाने के लिए गांवों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाएं और पानी बचाने के लिए वृक्षारोपण करें। इसके साथ ही मटियाबाहरा के ग्रामीणों द्वारा गांव संदर्भ केन्द्र तैयार किया गया है, उसका अवलोकन करें और उसी आधार पर अन्य गांवों को विकसित करने कार्ययोजना बनाएं। इस अवसर पर अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत मगरलोड श्री राजेन्द्र पड़ौति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।