
धमतरी | जिला प्रशासन द्वारा घुमंतु गौवंशीय पशुधन के व्यवस्थापन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से अधिकारियों की समिति गठित कर एवं समीपस्थ गौठानों को चिन्हांकित कर जिले से गुजरने वाला राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्ग में विचरण कर रहे गौवंशीय पशुधन के चिन्हांकित गौठानों में बेहतर व्यवस्थापन हेतु गौसेवा कार्य से जुड़े स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सहयोग प्राप्त कर आवश्यक एवं तत्काल कार्यवाही करने के लिए उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।