कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया कौशल तिहार का शुभारंभ – युवाओं को मिला हुनरमंद बनने का मंच

8

कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया कौशल तिहार का शुभारंभ – युवाओं को मिला हुनरमंद बनने का मंच
हुनर और हौसले का संगम – धमतरी में “कौशल तिहार 2025” युवाओं के लिए बना अवसर
सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 5 हितग्राहियों को किट सौपी

धमतरी | जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को स्वावलंबी और कौशलयुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को लाइवलीहुड कॉलेज, धमतरी में तीन दिवसीय “कौशल तिहार 2025” का माँ सरस्वती के चित्र पर पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के कर-कमलों से किया गया। यह तिहार 30 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न तकनीकी और सेवामूलक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। *कार्यक्रम में सहायक संचालक कौशल विकास श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय इस आयोजन में कुल 130 युवाओं ने पंजीयन कराया है। विभिन्न ट्रेडों में शामिल युवाओं की संख्या इस प्रकार है:
• ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी – 10
• इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन – 9
• हेल्थ एंड सोशल केयर – 19
• प्लंबिंग एंड हीटिंग – 49
• फील्ड टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 42
इन प्रशिक्षणार्थियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है। अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि आज का युग केवल डिग्री का नहीं, कौशल का है। जिसके पास हुनर है, वही आगे बढ़ता है और समाज में प्रतिनिधित्व करता है। हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर युवा प्रशिक्षित हो, आत्मनिर्भर बने और स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने आगे कहा कि जिले के स्थानीय संसाधनों, जैसे पर्यटन, कृषि, सौर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। गंगरेल जैसे पर्यटन स्थलों में फोटोग्राफी और टूर गाइडिंग को रोजगार के रूप में अपनाने, तथा “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” के अंतर्गत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण लेकर व्यवसाय शुरू करने की संभावनाएं युवाओं के सामने रखीं। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जो भी युवा अपने हुनर के बल पर आगे बढ़ना चाहता है, उसे जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा – चाहे वह तकनीकी सहायता हो, प्रशिक्षण हो या ऋण व्यवस्था। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल ध्रुव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कौशल केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला भी है। यह आपको न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास भी देता है। कार्यक्रम के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 5 हितग्राहियों को कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा किट वितरित की गई, जो उनकी स्वरोजगार यात्रा की शुरुआत का प्रतीक बना। इससे उन्हें न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। कौशल तिहार 2025 जिले के युवाओं को उनकी क्षमता पहचानने, तकनीकी ज्ञान अर्जित करने और रोजगार या स्वरोजगार के माध्यम से एक सशक्त भविष्य गढ़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा