
अनुपस्थित खनिज अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, साफ-सफाई रखने और नाम पट्टिकाएं लगाने को भी कहा
धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं- कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों का परिचय लिया। मिश्रा ने कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का नाम एवं पदनाम वाली पट्टिकाएं अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। खनिज कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान अनुपस्थित पाए गए सहायक खनिज अधिकारी सुभाष चंद साहू का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को दिए। उन्होंने सभी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने डीएमएफ, अपर कलेक्टर न्यायालय, स्थानीय निर्वाचन, भू अभिलेख, सामान्य, वित्त शाखा, समाज कल्याण, कोषांलय, आदिवासी विकास, क़ृषि, श्रम, खाद्य, एनआईसी, चिप्स, खनिज, नजूल शाखा सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों में संचालित योजनाओं, उनसे लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दूरदराज से कलेक्टोरेट कार्यालय आने वाले लोगों का काम प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने ऐसे लोगों को बेवजह दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाने के लिए हरसंभव सहायता करने के निर्देश भी दिए। श्री मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने भवन में संचालित झूला घर का भी निरीक्षण किया और छोटे बच्चों की बेहतर तरीके से देखभाल करने तथा उन्हें खेलने के लिए खिलौने आदि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।