
फसल चक्र परिवर्तन से किसानों की आय बढ़ाने में कृषि अधिकारियों की अहम भूमिका – कलेक्टर
धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में फसल चक्र परिवर्तन को सफलतापूर्वक बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले धमतरी जिले के दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती भाग्यश्री एवं श्री संतोष नेताम को प्रशस्ति प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने दोनों अधिकारियों की मेहनत और नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से जिले में रबी फसलों के रकबे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी इनका अनुसरण कर किसानों को फसल विविधीकरण एवं फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित करने की अपील की। श्रीमती भाग्यश्री द्वारा वर्ष 2025-26 में रबी फसलों का रकबा गत वर्ष के 250.00 हेक्टेयर से बढ़ाकर 890.82 हेक्टेयर किया गया, जिससे कुल 640.82 हेक्टेयर की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त एक अन्य फसल में रकबा 5.00 हेक्टेयर से बढ़कर 15.00 हेक्टेयर हो गया, जिसमें 10.00 हेक्टेयर की वृद्धि हुई। इसी प्रकार श्री संतोष नेताम द्वारा वर्ष 2025-26 में रबी फसलों का रकबा 261.00 हेक्टेयर से बढ़ाकर 511.30 हेक्टेयर किया गया, जिससे 250.30 हेक्टेयर की वृद्धि हुई। साथ ही एक अन्य फसल में रकबा 45.00 हेक्टेयर से बढ़कर 62.00 हेक्टेयर हुआ, जिसमें 17.00 हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





