कलेक्टर रघुवंशी ने ली सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए समीक्षा बैठक

130

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

01 से 30 अप्रैल के मध्य किया जाएगा सर्वेक्षण कार्य

धमतरी । सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए जिला स्तर पर आवश्यक तैयारी हेतु कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य 1 से 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक प्रगणक दल का गठन करने तथा सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रगणकों को प्रशिक्षण देने के संबंध में भी चर्चा किया गया। सर्वेक्षण कार्य एसईसीसी 2011 की सूची, प्रधानमंत्री आवास स्थाई प्रतीक्षा सूची, आवास प्लस सूची, राशन कार्डधारी परिवारों की सूची, धान विक्रय का किसान पंजीयन सूची एवं मनरेगा जॉब कार्ड सूची को आधार बनाकर किया जाएगा। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सर्वेक्षण कार्य में राजस्व सहित सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षण हेतु सुपरवाइजर-सहायक सुपरवाइजर की जानकारी जनपदवार बनाने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण जिला स्तर पर 27 मार्च को दिया जाएगा। इसके उपरांत ब्लाक स्तर प्रगणकों का भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र में इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जिला स्तर पर ट्रबल शूटर और तकनीकी सहायता के लिए नोडल अधिकारी के साथ-साथ संपर्क नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी श्री विनय कुमार पोयाम, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने सर्वेक्षण कार्य मोबाईल एप्प के माध्यम से किया जाएगा। किंतु सर्वेक्षण प्रपत्र में भी जानकारी संधारित किया जाना है। सर्वेक्षण में घर के मुखिया का मकान के सामने, फोटो, शौचालय व आधार कार्ड का भी फोटो अपलोड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। राशन कार्ड को सर्वेक्षण का आधार बनाया जा रहा है। जिनका राशन कार्ड नहीं होने की स्थिति में जनपद द्वारा जानकारी दिया जाएगा। सभी परिवार का सर्वे किया जाना है, सर्वे कार्य से किसी भी ग्रामीण की जानकारी नहीं छूटे इसकी सुनिश्चित करना है। ग्राम में सर्वे पूरा होने के उपरांत ग्राम सभा का अनुमोदन लिया जाएगा। कलेक्टर ने जनपद के अधिकारियों को इस कार्य को सुनिश्चित करवाने को कहा। साथ ही सर्वेक्षण की एक सूची जनपद स्तर पर भी रखने के निर्देश दिए गए। सर्वेक्षण कार्य हेतु जिला और जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें तकनीकी व प्रशासनिक दल को रखा जाए।