कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता

50

जिले के अन्य लोगों से आजीवन सदस्यता लेने किया आग्रह

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मधुलिका सिंह सहित सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में फरवरी और मार्च में रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य बनने के लिये अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने जिले में पदस्थ अन्य अधिकारियों एवं जिलेवासियों से इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने आग्रह किया है, ताकि इससे जुड़कर वे जरूरतमंदों की सहायता और सेवा कर सकें। बता दें कि जिले में इंडियन रेडक्रास सोसायटी का गठन वर्ष 2016 में किया गया था। रेडक्रास सोसायटी जिले में स्वास्थ्य सहायता, सेवाकार्य, दुर्घटना आदि में बचाव कार्य व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में अपना सहयोग देती रही है।