
कोविड टीकाकरण बढ़ाने की जाएगी कवायद हर दिन 20 हजार प्रिकॉशन डोज लगाने का रखा गया लक्ष्य
धमतरीl कोविड के टीकाकरण को बढ़ाने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए ’कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान’ चलाया जा रहा है। इस दौरान ज़िले में हर दिन 20 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने की योजना है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर तीन बजे से आहूत अंतर्विभागीय बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने आगामी दिनों में टीका लगाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार लाख 89 हजार 923 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाना है। हर दिन 20 हजार का लक्ष्य है। इसमें हर ब्लॉक में पांच हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाना है। कलेक्टर ने जोर दिया कि इस लक्ष्य को 75 दिनों से पहले पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष मुहिम चलाते हुए ज्यादा से ज्यादा लक्षित लोगों को समय सीमा से पहले टीका लगाया जाए।
कलेक्टर ने गूगल मीट के जरिए ब्लॉक से जुड़े राजस्व, पंचायत और स्वास्थ्य अमले से इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने ब्लॉक के लिए इस तरह कार्ययोजना बनाएं कि, वह सफल रहे। उन्होंने कड़े शब्दो में निर्देश दिया कि समय पर टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य अमला पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही एमआईएस एंट्री तत्काल करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए, जिससे पोर्टल में अद्यतन जानकारी अपलोड रहे। गूगल मीट से जुड़े सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कलेक्टर ने टीकाकरण के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को टीकाकरण के संबंध में सही तरीके से मुनादी कराने कहा है। कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में मानव संसाधन उपलब्ध है, इसलिए टीकाकरण में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही रूट-चार्ट बनाकर घर-घर दस्तक देते हुए सभी पात्र छूटे हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने स्वास्थ्य अमले को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य 18 से 59 वर्ष के लोग हैं। गौरतलब है कि अभी इस आयु वर्ग में 18 से 44 साल तक के दो लाख 86 हजार 357 और 45 से 59 साल के एक लाख 37 हजार 877 लोगों को लक्षित कर प्रिकॉशन डोज लगाया जाना है। इसमें ज़िला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, महाविद्यालय, रेडक्रॉस सोसाइटी, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आदि से भी समन्वय स्थापित कर इस कार्ययोजना को सफल बनाने हेतु सहभागिता देने कलेक्टर ने जोर दिया।
उन्होंने कहा कि ज़िले में कार्यरत 10 चिरायु दल, हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों को टीका लगाने जायेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की की चारों मोबाइल यूनिट्स भी नगरीय निकायों के स्लम क्षेत्र में कोविड टीका लगाएगी। इसी तरह हाट-बाजारों में भी टीका लगाया जाएगा। यहां तक कि सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनदर्शन में आने वाले लोगों को भी टीका लगाने की व्यवस्था करने कलेक्टर ने निर्देशित किया। उन्होंने इस पूरे अभियान के तहत टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने स्वास्थ्य अमले को विशेष हिदायत दी है।
चर्चा के दौरान कलेक्टर ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को हर शाम रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए हैं। यह बताना लाजमी है कि ज़िले में अब तक पहला डोज छः लाख 82 हजार 938, दूसरा डोज पांच लाख 91 हजार 695 और साठ साल से अधिक उम्र के हितग्राही, फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित 18 से 59 साल के 31 हजार 541 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगा है। इस तरह कुल पांच लाख 21 हजार 464 में से चार लाख 89 हजार 923 लोग अभी भी छूटे हुए हैं प्रिकॉशन डोज से। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।