कलेक्टर पहुंचे कृषि महाविद्यालय छात्रों को आधुनिक खेती से जोड़कर अत्मनिर्भर बनाने के दिये निर्देश

13

धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कुरूद विकासखंड में संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर के लैब सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने परिसर में कृषि आधारित प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिय, जिसमें फूड प्रोसेसिंग के अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने महाविद्यालय के अधिकारियों से यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को फल-फूलों, मिलेट्स, आधुनिक खेती सहित पशुपालन से जोड़ते हुए कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय परिसर के समीप 10 एकड़ भूमि है, उसमें वे औषधि पौधों को लगाकर प्रदर्शित करने की योजना बना रहे है। जिस पर कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, एडीएम कुरूद श्री नभसिंह कोशले के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।