
अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल को देख हुईं प्रसन्न
धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने धमतरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांवा का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान, रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मॉडल्स को देख प्रसन्नता व्यक्त की। अटल टिंकरिंग लैब में बच्चों द्वारा आटोमेटिक रिएक्सीस एंटीना, एंटी थीप सिस्टम, रैन अलर्ट विंडो, ओवर टेकिंग अलर्ट सिस्टम, मिनी रोबोट, स्मार्ट रेल्वे स्टेशन इत्यादि तैयार किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर ने गोपिका साहू, भूमिका साहू, सुभाषिणी साहू, गोपेन्द्र आदि विद्यार्थियों से चर्चा की और थ्री डी प्रिंटर सहित लैब में रखे आवश्यक उपकरणों की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने इन बच्चों को जल संरक्षण और ई-वेस्ट का बेहतर प्रबंधन कर रोचक मॉडल तैयार करने कहा।

गौरतलब है कि अटल टिंगरिंग लैब का उद्देश्य है कि बच्चों को नए इन्वेंटर्स के रूप में विकसित करना। इन लैब्स के ज़रिए युवाओं में जिज्ञासा, रचनात्मकता, और कल्पना को बढ़ावा दिया जाता है. साथ ही, इन लैब्स में डिज़ाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, अनुकूली शिक्षा, भौतिक कंप्यूटिंग जैसे कौशल भी विकसित किए जाते हैं. इन लैब्स में गतिविधि आधारित शिक्षा दी जाती है, जिससे युवा दिमाग सामाजिक समस्याओं के लिए अपने विचारों को आकार दे सकते हैं. इन लैब्स में बच्चे अलग-अलग वैज्ञानिक विचारों के साथ प्रयोग कर सकते हैं, सीख सकते हैं, विकसित कर सकते हैं और अवधारणाएं बना सकते हैं। इन लैब्स में रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, विज्ञान, 3 डी प्रिंटर, सेंसर जैसे उपकरणों से जुड़ी स्वयं-करें किट भी दी जाती हैं।






