Home Latest कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनी

कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनी

जनदर्शन में जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे रखा कलेक्टर के समक्ष

कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी शिकायतें एवं समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। जनदर्शन में शिक्षक की मांग, कृषि कार्य हेतु विद्युत हेतु ट्रांसफार्मर लगाने इत्यादि संबंधी कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version