
कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल का औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाई के प्रति किया प्रेरित, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की ली जानकारी
धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने धमतरी विकासखंड के ग्राम भटगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और हायर सेकेण्डरी स्कूल, सोरम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री मिश्रा ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या, दवाइयों की उपलब्धता तथा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, गत माह हुए प्रसव सहित कर्मचारियों की उपस्थिति आदि बिंदुओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर मिश्रा हायर सेकेण्डरी स्कूल, सोरम पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों की चल रही मासिक परीक्षा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने परीक्षा कक्ष में जाकर विद्यार्थियों से चर्चा की और उनकी तैयारी के बारे में पूछा। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह समय उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है, जो उनके भविष्य की दिशा तय करता है। श्री मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अनुशासन और परिश्रम अनिवार्य है। उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाकर ईमानदारी और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी। कलेक्टर ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों से बड़े लक्ष्य निर्धारित कर उच्च संस्थानों में अध्ययन करने की दिशा में प्रयास करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में पुस्तक वितरण की स्थिति, खेल मैदान की साफ-सफाई, स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था और परिसर में गार्डन विकसित करने हेतु निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।