कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कार्ययोजना तैयार करने दिये निर्देश

9

संवरेगा कांटा तालाब, लायब्रेरी में वाईफाई की सुविधा मिलेगी

धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज जिले के रत्नाबांधा चैक के समीप संचालित लायब्रेरी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से लायब्रेरी में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने लायब्रेरी में उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा की। कलेक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में भी पूछा और उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि लायब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप यहां कुर्सियां की कमी है। इसके साथ ही साफ-सफाई हेतु एक कर्मचारी की भी आवश्यकता है। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि परिसर में वायफाई की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें इंटरनेट के माध्यम से जानकारी एकत्रित करने में भी परेशानी होती है। कलेक्टर ने अधिकारियों निर्देशित किया कि वे इन समस्याओं का तत्काल निराकरण कर जानकारी देवें।
इस दौरान कलेक्टर ने धमतरी शहर के कांटा तालाब का भी निरीक्षण किया और तालाब को संवारने के लिए समीप में बनाये जाने वाले जिम ऐरिया, पाथवे, चिल्ड्रन प्ले एरिया को देखा और अधिकारियों से इन सभी कामों का प्रजोजल तैयार कर सक्षम स्वीकृति लेने की बात कही। कलेक्टर ने नगर के ह्दय स्थल पर बनाये गये मकई गार्डन का भी अवलोकन किया और इसके सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई आदि के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने बालक चैक में बनाये जा रहे शापिग काम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया और उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, उपायुक्त श्री पीसी सार्वा के अलावा नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।