कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने गंगरेल डुबान क्षेत्र के ग्राम तुमाबुजुर्ग में स्थित मां अंगारमोती गोधाम में किया पौधरोपण

467

धमतरी ।कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने मंगलवार को गंगरेल डुबान क्षेत्र के ग्राम तुमाबुजुर्ग में स्थित मां अंगारमोती गोधाम में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय की पूजा-अर्चना कर गौमाता का आशीर्वाद भी लिया। इसके पहले उन्होंने गौशाला परिसर का अवलोकन किया था जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग करने का ट्रस्टियों को आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शहर से दूरस्थ एवं जंगल के मध्य इलाके में गौशाला संचालित है। यह स्थान रमणीय और प्राकृतिक रूप से सुंदर है। इस क्षेत्र में पहुंचने के लिए सड़क का अभाव है। आसपास गांव भी है। सड़क का निर्माण मनरेगा के माध्यम से कराया जाएगा। यह गौशाला बहुत अच्छा होने के साथ साथ इसका स्टेटिक वैल्यू भी है। गाय के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर व्यवसायिक रूप दिया जा सकता है। गोमूत्र से भी औषधि और गोबर से आर्गेनिक खाद तैयार किया जा सकता है। इस जगह का चयन अच्छे ढंग से किया गया है, जहां गायों को चारा आसानी से मिल जाता है। चारा के लिए बाजार पर निर्भर नहीं होना पड़ता। उन्होंने तुमाबुजुर्ग में स्थित गौशाला की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्थान तनावरहित है। जहां वे बीच बीच में आते भी रहेंगे। डीएसपी सारिका वैद्य ने भी गोधाम समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। नगर निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा ने कहा कि शहर से दूर मवेशियों के लिए बनाए गए गौशाला नि:संदेह तारीफ के काबिल है। मां अंगारमोती गोधाम सेवा समिति अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने कहा कि शहर से दूरस्थ स्थान पर गोधाम है, जहां अधिकारियों एवं शहरवासी  पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार भी पहुंचे, जिन्होंने अपने पूर्वजों के नाम पर पौधरोपण किया है। रोपे गए पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी समिति निभाएगी। ताकि पौधे बड़े होकर एक यादगार बन सके। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों, गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौसेवा के प्रति आज भी लोगों में अच्छी भावना है। तभी यहां तक पहुंचे हैं।

लगाए गए पौधों में आम, पपीता, जामुन, अमरूद, कटहल, बरगद, पीपल, गिलोय सहित विभिन्न फलदार व औषधीय महत्व के 250 पौधे सम्मिलित हैं। इस अवसर पर डीएसपी सारिका वैद्य, नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा, मां अंगारमोती गोधाम सेवा समिति अध्यक्ष दीपक लखोटिया, सत्यनारायण राठी,सुबोध राठी, दिलीप राज सोनी, अधिवक्ता अमरचंद जैन, लक्खुभाई भानुशाली, श्याम गोयल, भूपेश शाह, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रदीप साहू, भूषण सेठिया, संजीव वाहिले,

अभय बरड़िया, प्रकाश पवार, संकेत बरड़िया, रौनक अग्रवाल, आकाश गिरी गोस्वामी, सत्यनारायण वर्मा, सत्यनारायण महावर, हेमराज सैनी, बबलू थवाईत, विशेष लखोटिया, सतीश तिवारी, गुड्डा कोटवानी, नरेन्द्र गोलछा, शुभम जायसवाल, वेद प्रकाश साहू, फिरोज हिरवानी, आकाश पांडेय, लेडीज क्लब से पूजा साहू, उषा गुप्ता, कामिनी कौशिक, प्रभा श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, सूर्यप्रभा चेटियार, मनीष चन्द्राकर, योगेश गुप्ता, मदन गोयल, कमलेश सोनी, हुकुमचंद जैन, लक्ष्मी नारायण राठी, संतोष शाह, प्रणेश देव, नरेन्द्र गोलछा, लोकेश सोनी, श्रीकांत बंग, मीतेश जैन, राजीव छाबड़ा, दिनेश मूलवानी, भागीरथी महाराज, शिरोमणी राव घोरपड़े, हरीश सिन्हा, राकेश अग्रवाल, कैलाश कुकरेजा, कुशल चोपड़ा, अमित अग्रवाल सहित नगर के विभिन्न संगठनों व स्वायत्तशासी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।