कलेक्टर के निर्देश पर स्कूली बसों की हुई जांच

100

72 हजार 500 रूपये समझौता शुल्क की हुई वसूली

धमतरी । कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज जिला परिवहन, उड़नदस्ता, यातायात प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शैक्षणिक संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों में लीज अनुबंध के तहत संचालित करने वाले बसों का फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण एवं अन्य बिन्दुओं पर जांच की गई।

नगरी रोड, भोयना स्थित, जिला परिवहन कार्यालय के परिसर में किए गए वाहनों की जांच में 40 स्कूली वाहनों में खामी पाई गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि फिटनेस, जीपीएस, स्पीड गर्वनर, कैमरा, लाईट इंडिकेटर एवं रख-रखाव नहीं होने से चालानी कार्यवाही करते हुए कुल समझौता शुल्क 72 हजार 500 रूपये वसूल किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालक एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।