कलेक्टर की स्कूल शिक्षा की समीक्षा

31

कलेक्टर की स्कूल शिक्षा की समीक्षा, परीक्षा तैयारी, स्कूल व्यवस्थाओं और कमजोर प्रदर्शन वाले संस्थानों पर निगरानी के निर्देश

धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने स्कूल शिक्षा की समीक्षा की । उन्होंने परीक्षा तैयारियों से लेकर स्कूलों की व्यवस्थाओंकी विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएससी को निर्देशित किया कि वे स्कूलों में जाकर कम से कम 5 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य रूप से परीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए भी पेपर जांच की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए बीईओ को फील्ड में जाकर स्कूलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्यों को कार्यालय में अटैच किया जाए। बैठक में लगातार अनुपस्थित अधिकारियों एवं प्राचार्यों पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा उनकी शिकायत उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। सभी विकासखंडों के 10 सर्वश्रेष्ठ एवं 10 कमजोर स्कूलों की समीक्षा कर सुधारात्मक योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने उत्कृष्ट बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने और कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा-उन्मुख तैयारी कराने पर जोर दिया। पीएम श्री स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं, प्रगतिरत निर्माण तथा लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने और लंबित कार्यों की तुरंत शुरुआत सुनिश्चित करने को कहा। हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में प्रेरित करने के निर्देश दिए। कंप्यूटर लैब की अव्यवस्थित स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय-आधारित छोटे वीडियो तैयार कर उपलब्ध कराने तथा पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का लिंक साझा करने के निर्देश दिए। साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए मॉडल आंसर तैयार करने को कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, डीएमसी श्री तिवारी, श्री देवेश सूर्यवंशी सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सीएससी और स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।