Home Latest कलेक्टर की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बालक एवं कुमार (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत टॉस्क फोर्स की बैठक आहूत की गई गई। बैठक में बताया गया कि बाल श्रम से संबंधित वैधानिक प्रावधानों के कार्यान्वयन सुनिश्चित् करने और प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए बाल श्रम के सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। बच्चों द्वारा ट्रैफिक लाईटों पर सामान बेचने या भीख मांगने की घटनाओं की रिपोर्ट करने की जिम्मेदारी, प्रवर्तन एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों सहित अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर बाल श्रम रोकने के लिए संयुक्त प्रयास करने की भी चर्चा की गई।
इसके अलावा प्रशिक्षण, सम्मेलन, कार्यशाला, जागरूकता आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बाल श्रम के अपराध के बारे में संबंधित विभागों और अन्य हितधारकों को संवेदनशील बनाने, बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऐसी रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की गई।
error: Content is protected !!
Exit mobile version