कलेक्टर और एसपी ने की परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

10

नीट की परीक्षा 04 मई को ,कलेक्टर और एसपी ने की परीक्षा केंद्र का निरीक्षण,तैयारियों का लिया जायजा

धमतरी  । नीट की परीक्षा आगामी 4 मई को होगी। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिले में नीट परीक्षा के लिए बने केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर परीक्षा आयोजित कराएँ। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले हर परीक्षार्थी की बारीकी से जाँच की जाए और कोई भी परीक्षार्थी ऐसी वस्तुओं को लेकर अंदर न जाने पाएँ, जिनकी अनुमति नहीं है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री परिहार के साथ आज श्री भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर में पर्याप्त सीसीटीव्ही कैमरे लगाने और पूरे परिसर की निगरानी रखने कहा। इस दौरान अधिकारियो ने परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम व दस्तावेज जाँच कक्ष, परीक्षार्थियों कि बैठक व्यवस्था सहित नीट परीक्षा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। बता दें की जिले में नीट परीक्षा के लिए पी जी कॉलेज और शिव सिँह वर्मा कन्या स्कूल क़ो केंद्र बनाया गया है।