कलेक्टर-एसपी ने किया बालोद जिले की सरहद पर स्थापित चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

517

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  रजत बंसल तथा एसपी  बीपी राजभानू ने आज अपराह्न जिले की सरहद से लगे बालोद जिले की सीमा पर स्थापित किए गए चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति का ब्यौरा प्राप्त करने उनके गृहग्राम और गंतव्य स्थल की पूरी जानकारी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने

जवानों के द्वारा पूरी सजगता और मुस्तैदी के साथ किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की सराहना की, साथ ही तैनात कर्मचारियों को स्वयं को भी सुरक्षित रखते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा।