
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में क्रियान्वयन के लिए
धमतरी | प्रदेश में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, उन्हें मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त खेल प्रतियोगिता में शासन द्वारा जारी मार्गदर्शिका अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।