
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने राज्य शासन से सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि की पांचवी किस्त का आदेश जारी करने की मांग की है।
धमतरी | शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा तथा मीडिया प्रभारी एमएस भास्कर ,सहसंयोजक मनोज वाधवानी ,कोषाध्यक्ष वासुदेव भोई, कार्यालय प्रभारी हेमंत ठाकुर, प्रकाश पवार रोहित साहू, प्रवीण साहू,ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि “कर्मचारी अधिकारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में, जिसके साथ मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ,ओ पी शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत , विद्यालयीन कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी सहित दस प्रांताध्यक्षों ने छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह से मुलाकात की और शासन के सचिव महोदय को कर्मचारी महासंघ द्वारा तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जब हड़ताल 11, 12 ,13 अप्रैल 03 दिवसीय सामूहिक किया गया था तब सामान्य प्रशासन द्वारा राज्य कर्मचारियों को शेष 12% लंबित महंगाई भत्ता और सातवें वेतन के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता सहित सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि का पांचवी किस्त का भुगतान शीघ्र करने हेतु चर्चा की गई थी|
इन बिंदुओं पर आपका पुनः ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है ।शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के धमतरी जिला संयोजक दीपक शर्मा ने एरियर्स के प्रगति संबंधी अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी कर्मचारी महासंघ के सातवें वेतनमान एरियर्स की पांचवी किस्त का भुगतान संबंधी मांग पत्र सामान्य प्रशासन से टीप सहित वित्त विभाग को भेजा जा चुका है और पांचवी किस्त का एरियर्स भुगतान हेतु मांग का परीक्षण किया जा रहा है ।मीडिया प्रभारी एमएस भास्कर ने बताया कि राज्य सरकार को अपने अधीनस्थ छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर्स भुगतान हेतु ढाई सौ करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। कर्मचारी अधिकारी महासंघ की मांग पर सामान्य प्रशासन विभाग में एरियर्स राशि शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।
दीपक शर्मा जिला संयोजक शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिला धमतरी।