करोना योद्धा डॉ रमेश ठाकुर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

514

नगरी | नगरी में पदस्थ डॉ रमेश ठाकुर को गृह निवास सोरिद वार्ड बरपारा चौक पर वार्डवासियों ने कैंडल जलाकर अपने श्रद्धा सुमन के फूल अर्पित कर करोना योद्धा को श्रद्धाजंलि दी |


पार्षद सोमेश मेश्राम ने बताया कि डॉ ठाकुर मिलनसार व्यक्तितव के धनी थे |यही से पढ़ लिखकर वे  डॉक्टर बने| नगरी अंचल में छोटे ठाकुर के नाम से विख्यात थे |जो एक मसीहा की तरह अपनी सेवा दे रहे थे |करोना संक्रमण काल के वैश्विक महामारी में हमने  एक  युवा डॉक्कोटर खो दिया है | वार्ड वासियों ने कहा  कि उनकी भरपाई कर पाना अंसभव है | इस अवसर पर नंदकुमार देवांगन , दौलत राम ठाकुर, यतीन्द्र नेताम, विशनाथ यादव, हरीश मंडावी, रामरत्न कंवर, धनेश यादव, नीरज मंडावी, यशवंत मेश्राम, होरीलाल सोनी,नैन महार, रविकांत साहू,उमेश देवांगन, पंकज राठौर, शेर सिंह,रवि साहू,माखन साहू , मनोज सेन, इंद्रेश यादव,राजू सिन्हा सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।